Bhagalpur News:धूमधाम से मनाया गया योग के प्रणेता श्री श्यामाचरण लाहिड़ी महाशय का जन्मदिवस
ग्राम समाचार भागलपुर। भीखनपुर स्थित सत्य संकल्प योग एवं ध्यान केंद्र में बुधवार को योग के प्रणेता श्री श्यामाचरण लाहिड़ी महाशय का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। श्री श्यामाचरण लाहिड़ी योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया के जनक श्री परमहंस योगानंद के परम गुरु थे। लुप्त हो चुकी क्रिया योग जिसे भगवान कृष्ण ने अर्जुन को सिखाया था, उसे पुनः आम लोगों के बीच लाने का श्रेय लाहिड़ी महाशय को ही जाता है। इस अवसर पर भक्तों और श्रद्धालुओं ने पहले सत्यनारायण प्रभु की पूजा की। इसके बाद भजन कीर्तन का कार्यक्रम धूमधाम से हुआ। इसके उपरांत योग क्रिया योग एवं लाहिड़ी महाशय की जीवन एवं उनकी शिक्षाओं पर वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से केंद्र प्रमुख डॉक्टर सत्यजीत मिश्रा, मदन मोहन मिश्रा, चंदन कुमार, विश्वेश आर्य, अमित कुमार, दयानंद मिश्रा, चंद्रशेखर पांडे, संतोष कुमार, राजीव रंजन चौबे, भजन गायिका संध्या मिश्रा, गीता मिश्रा, अंजली मिश्रा, नीता मिश्रा और ज्योति मिश्रा मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें