Bhagalpur News:ट्रेन शुरू करने को लेकर रेल मंत्री का जताया आभार
ग्राम समाचार, भागलपुर। एनएच 80 पर जबरदस्त दबाव के बीच साहिबगंज और भागलपुर के बीच ट्रेन सेवा नहीं होने की वजह से हो रही परेशानी को देखते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन ने कार्यकर्ताओं के आग्रह पर दो दिन पहले रेल मंत्रालय को पैसेंजर ट्रेन शुरू करने का आग्रह किया था। इस आग्रह पर दो स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत 26 सितंबर से हो रही है। जिसमें 03423/03424 जमालपुर किऊल पैसेंजर स्पेशल और 03431/03432 जमालपुर साहिबगंज पैसेंजर स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। इसके अलावा 01 अक्टूबर से जमालपुर - हावड़ा स्पेशल ट्रेन को शुरू करने के लिए भी अनुमति दे दी गई है। इसके लिए शहनवाज हुसैन ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के प्रति आभार प्रकट किया है। उक्त आशय की जानकारी भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता आलोक सिंह बंटू ने दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें