Bhagalpur News:
ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह कटिहार जिला प्रभारी डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुंगेर और भागलपुर जिला को जोड़ने वाला एकमात्र घोरघट पुल पर 14 साल से बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि सुशासन का राज्य है। राज्य में विकास हो रहा है। लेकिन दुर्भाग्य है कि 14 साल में 50 मीटर का घोरघट पुल जो कि भागलपुर एवं मुंगेर जिला के बॉर्डर पर है वह नहीं बना है। बड़े वाहनों को लगभग 70 किलोमीटर की दूरी तय करने के कारण यात्री को किराया भाड़ा अधिक लगता है एवं समय भी 2 घंटे अधिक लगता है। श्रावणी मेला जो अंतरराष्ट्रीय स्तर का मेला को देखते हुए भी घोरघट पुल अभी तक नहीं बना है। घोरघाट से मिर्जाचौकी रोड की स्थिति बद से बदतर है। भागलपुर से मिर्जाचौकी रोड निर्माण में हो रहा है वृहद स्तर पर घोटाला। जनता सड़क मार्ग खराब रहने के कारण यात्रा सड़क मार्ग से नहीं करते हैं। सबौर से पीरपैंती रोड की स्थिति इतनी भयावह है कि वहां की जनता त्राहिमाम है। सड़क पर रोज ट्रक का जाम है। सड़क कितना गड्ढा है कि जमीन दिखाई नहीं पड़ता जिससे ट्रक प्रति दिन उलट रहे हैं। घोरघट पुल 14 साल से बन रहा है। अभी तक नहीं बन पाया है। इससे बड़ा दुर्भाग्य की बात क्या हो सकता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें