ग्राम समाचार, भागलपुर। हरिओ (महेशपुर) युवाओं-ग्रामीणों की बैठक में आज किसान-मजदूर विरोधी कानूनों, निजीकरण, बेरोजगारी, शिक्षा, चिकित्सा के साथ बाढ़-कटाव व अन्य स्थानीय मसलों पर चर्चा हुई। स्थानीय युवाओं ने कहा कि 7 हजार आबादी के इस गांव में न तो गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा की व्यवस्था और न ही चिकित्सा का इंतजाम है। बाढ़-कटाव से निपटने के नाम पर भी केवल लूट चलता है। नौजवानों के लिए खेल का एक मैदान तक नहीं है। स्थानीय जनप्रतिनिधि-विधायक व सांसद का वास्ता भी केवल वोट लेने भर का हैं। उसके बाद उन्हें जनता से कोई मतलब नहीं है। राजद के स्थानीय विधायक ने भी 5साल में कुछ नहीं किया। पता ही नहीं चला कि इस क्षेत्र का कोई विधायक भी है। बैठक में उपस्थित नौजवानों-ग्रामीणों ने कहा कि इस बार चुनाव में चेहरा पर नहीं मुद्दे पर बात होगी और सब से हिसाब-किताब होगा। बैठक को गौतम कुमार प्रीतम ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौर में आपदा को अवसर में बदलते हुए नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ब्राह्मणवाद व पूंजीवाद के गठजोड़ का हमला तेज है। आर्थिक तबाही के दौर में किसानों-मजदूरों पर बड़ा हमला बोल दिया गया है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें