Bhagalpur News:भाजपा अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे भागलपुर, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
ग्राम समाचार, भागलपुर। भाजपा अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जय नाथ चौहान का गुरुवार को भागलपुर अतिथि परिसदन में मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बता दें कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार भाजपा के अति पिछड़ा वर्ग ने भी अपने स्तर से संगठनात्मक मजबूती व चुनावी रणनीति के लिए कमर कसी है। जिसके तहत कल पार्टी कार्यालय में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आज शाम भागलपुर पहुंचे बिहार भाजपा अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष जय नाथ चौहान का अतिथि परिसदन में जिला अध्यक्ष प्रिंस मंडल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया और पार्टी समर्थित नारे लगाए। मौके पर जय नाथ चौहान ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह सराहनीय है। आने वाले चुनाव में हम लोग इसका सही सदुपयोग कर पाएंगे। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पाण्डेय, जिला महामंत्री अभिनव कुमार, जिला उपाध्यक्ष दिलीप निराला, रोशन सिंह, पीरपैंती विधानसभा प्रभारी संजीव सिंह, प्रदेश मंत्री सुजीत राणा, विक्रांत कुमार, जिलाध्यक्ष प्रिंस मंडल के अलावे जिला महामंत्री नीरज राम, जीवन कुमार,जिला उपाध्यक्ष भावेश राजहंस, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरदीप शाह, गुड्डू राय, अरुण कुमार, प्रवक्ता चंदन कुमार, आईटी सेल संयोजक दीपक कुमार, बद्री मंडल, कौशिक कुमार, अभिषेक कुमार, सीतांशु मंडल, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें