Bhagalpur News:गांधीयन कलेक्टिव इंडिया का एकदिवसीय उपवास
ग्राम समाचार भागलपुर। गांधीयन कलेक्टिव इंडिया के बैनर तले बुधवार को चंपानगर के मसकंद बरारी में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपवास पर बैठे वरिष्ठ पत्रकार लतांत प्रसून ने बताया कि सात सूत्री मांग को लेकर उपवास कार्यक्रम देश भर में चल रहा है। उन्होंने कहा कि गांधीयन कलेक्टिव इंडिया सरकार से करोना संकट के समाप्ति तक गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों को कम से कम 5 हजार रूपये दिए जाने की मांग करती है। वहीं बुनकर दौलत राम ने कहा कि विभिन राज्यों में श्रमिकों के अधिकार को सीमित करने वाले आदेश को वापस लिया जाए और सार्वजानिक उपक्रम का निजीकरन बंद किया जाए। उपवास के दौरान बुनकरों ने बताया कि लॉक डॉउन के बाद उन लोगों का रोजगार ठप हो गया है। जिसके कारण सिल्क कारोबारी भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। वहीं महीपाल दास ने कहा कि कोरोना काल में मछुआरों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो गई है। एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद फिरोज रंगरेज, खालिद, इम्तियाज़ सहित कई लोग मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें