ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर एसएसपी आशीष भारती ने गुरुवार को अकबरनगर थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एएससपी ने थानाध्यक्ष को लंबित पड़े फाइलों को महीने के अंत तक हर हाल में दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिए। एसएसपी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन को विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखने तथा असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने संचिकाओं का अवलोकन, लंबित कांडों की समीक्षा सहित विभिन्न पंजी की जाच पड़ताल किया। साथ ही एसएसपी ने कहा कि भारी वाहनों के परिचालन व जर्जर सड़क होने के कारण जाम की समस्या को दूर करने के लिए सतर्क व गश्ती करने का निर्देश दिया। संचिकाओं के जांच पड़ताल के दौरान थानेदार से लेकर एएसआई परेशान दिखे। एसएसपी के निरीक्षण को लेकर सुबह से ही थाना परिसर को साफ सुथरा करने में जुट गए थे। निरीक्षण के दौरान विधि व्यवस्था डीएसपी नेशार अहमद शाह, सर्किल इंस्पेक्टर रतन ठाकुर, थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे।
रजनीश कुमार
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें