रानीश्वर थाना का पुलिस ने किया बालू लदा तीन ट्रैक्टर जप्त । |
ग्राम समाचार दुमका : नेशेनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के बालू उठाब पर रोक के आदेश को धत्ता बताकर यहां मयूराक्षी नदी से बालू का अबैध उठाब कर तस्करी जारी हैं । यहां प्रतिदिन मयूराक्षी एबं सिद्धेश्वरी नदी से बिना नंबर प्लेट के सैकड़ों ट्रैक्टर में बालू लाद कर बाहर भेजने की अबैध धंधा जारी हैं ।यहां के ट्रैक्टर मालिक राजनीतिक दल का मुखोटा लगाकर तस्करी करता हैं ।तसरकाटा गांव के एक ट्रैक्टर मालिक के सूचना के आधार पर थाना प्रभारी गगन कुमार मित्रा ने गुरुबार के सुबह सअनि शिबजी सिंह एबं पुलिस बल के साथ मयूराक्षी नदी के खेदड़ा घाट से बालू लदा बिना नंबर प्लेट के तीन ट्रेक्टर को जप्त कर थाना परिसर में लाकर रखा हैं , तीनो ट्रैक्टर आसनबनी गांव के हैं । थाना प्रभारी ने जिला खनन पदाधिकारी दिलीप तांती को खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा किया हैं ।कुमीरदहा पंचायत के वार्ड सदस्य निमाई दलुई ने बताया हैं कि थाना प्रभारी के द्बारा तीन ट्रेक्टर को जप्त कर थाना लेजाने के बाद भी यहाँ दुमका सिउड़ी मुख्य पथ पर बालू से लदा बिना नंबर प्लेट के एक दर्जन ट्रेक्टर को बिना रोक टोक के सरपट दौड़ते देखा गया हैं । बताया जाता हैं कि यहां ट्रेक्टर मालिक स्वयं बालू तस्कर हैं।इन बालू तस्करों ने राजनीतिक दल के मुखोटा पहन कर खुले आम खनन राजस्व की चोरी के साथ परिबहन अधिनियम का उंलंघन कर रहा हैं ।
गौतम चटर्जी ग्राम समाचार रानीश्वर (दुमका)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें