मसलिया के खिलकनाली गांव में घटना के बाद मृत बालक के साथ बिलखते परिजन |
ग्राम समाचार, दुमका : लगातार बारिश और गीली मिट्टी के दीवार ने एक मासूम नो वर्षीय बच्चे को निगल गया। घटना मसलिया थाना क्षेत्र के गुमरो पंचायत के खिलकनाली गांव में शुक्रवार सुबह ग्यारह बजे की है जब बालक पंडित( आयु 9 साल) अपने दादाजी भरत पंडित के द्वारा लाये नये कपड़े की खुशी में आंगन में बार बार बीमार दादी को देखने की जिद कर रहे थे। दादी खटिया में पड़ी हामी भर रही थी। ठीक उसी समयगीली मिट्टी की दीवार बच्चे पर गिरा और बच्चा दब गया। आनन फानन में गांव के लोगों व परिजनों ने देवघर जिला के बरजोडी अस्पताल निजी वाहन से लेकर गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घर गांव के लोग इसकी सूचना मिलते ही लोग एकत्रित हो गए। बच्चे के मृत्यु की खबर सुनते जितिया पर्व की खुशी गम में बदल गया। बादल चार भाई बहनों में सबसे अनुज होने के कारण बहुत दुलारा था। पिता धनञ्जय पंडित रो रोकर बेसुध हो रहा था। मां शांति देवी जितिया का पर्व का व्रत तोड़ कर प्रसाद भी ग्रहण नहीं कि थी । निर्जला व्रत जिस पूर्व बनाने में व्यस्त थी। जिस पुत्र के दीर्घायु कामना लिये शांति देवी ने व्रत की वह पूरा नहीं हुआ। बड़ा भाई मंगल पंडित दोनों बहनें शेम्पू कुमारी व पूजा बार बार मृत भाई से लिपट कर रोती जा रही थी। परिवार की स्थिति देखकर गांव वाले ढाढस बंधाते दिखे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें