ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 26.09.2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा आयोजित की गई। उपायुक्तके द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक का मुख्य बिंदु तेजी और लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालकों पर अंकुश लगाने पर जोर दिया गया। उपायुक्त द्वारा अस्सिस्टेंट Engg NH/RCD को हंसडीहा से पीरपैंती तक NH-133 सड़क की जांच करने तथा मरम्मती करने के उपरांत प्रतिवेदन उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया।उपायुक्त ने बताया कि जिले में सड़कों की स्थिति में सुधार यथाशीघ्र किए जाए ताकि आए दिन होने वाले दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाई जा सके। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए सड़कों पर वाहन का परिचालन प्रतिबंधित किया जाए साथ ही साथ यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। जिले के अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा एवं महागामा को निर्देश दिए गए कि अपने स्तर पर निरंतर सड़कों पर चलने वाले वाहनों एवं उनके आवश्यक कागजातों की जांच अवश्य करें साथ ही साथ उनके द्वारा बताया गया कि जिले में ऐसे वाहनों का उपयोग हो रहा है जिनका की फिटनेस सर्टिफिकेट की वैधता समाप्त हो गई है उनके निरंतर जांच कर संबंधित वाहन मालिक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र परिचालन बंद करें।
उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि हेलमेट/ मास्क आदि की जांच निरंतर कर सख्ती से कार्रवाई करें।अस्सिस्टेंट Engg NH को सभी मरमत कराए गए गड्ढों को अति शीघ्र भरने का निर्देश दिया गया साथ ही कार्यपालक अभियंता विधुत विभाग गोड्डा को निर्देश दिए गए कि सड़क के किनारे बिजली के झूले हुए तार तथा अनावश्यक खड़े खम्बे हटाएं जाए। उपायुक्त के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा को निर्देश दिए गए बसों के सख्ती से COVID -19 के तहत विभागीय आदेश के अनुसार कार्यवाही करें एवं दैनिक रूप से सभी स्थानों पर हेलमेट / ट्रिपल लोड की सख्ती से जांच निरंतर किए जाए।
मौके पर उप विकास आयुक्त अंजलि यादव ,सिविल सर्जन गोड्डा शिव प्रसाद मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हेड क्वार्टर गोड्डा कामेश्वर प्रसाद सिंह जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेंद्र रजक, अस्सिस्टेंट Engg NH/अस्सिस्टेंट Engg RCD तथा DPIU कर्मी (सड़क सुरक्षा गोड्डा) एवं अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें