GoddaNews: उपायुक्त ने आपूर्ति से संबंधित समिक्षात्मक बैठक की



 


ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   आज दिनांक 14.09.2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में आपूर्ति से संबंधित जिला स्तरीय समीक्षात्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा धान अधिप्राप्ति, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जन वितरण प्रणाली खाद्यान्न वितरण, ई-पॉश नेटवर्क, डोर स्टेप डिलीवरी अभिकर्ता द्वारा खाद्यान्न ढुलाई, पहाड़िया डाकिया (पी0वी0टी0जी0) योजना , राशन कार्ड में आधार सिडिंग, मुख्यमंत्री दल भात योजना, चीनी/नमक का उठाव एवं वितरण, लोक शिकायत प्रबंधन प्रणाली पर बिंदुवार विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि धान अधिप्राप्ति योजना के तहत अधिप्राप्त किए गए धान के विरुद्ध सभी किसानों को शत प्रतिशत राशि का भुगतान कर दिया गया है। एवं धान को मिलिंग हेतु मिलर के पास भेज दिया गया है। समीक्षा के क्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिले में कुल 178601 KYC प्राप्त है जिसमें कुल 132196 लाभुकों को गैस कनेक्शन निर्गत कर दिया गया है। उपायुक्त के द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का भौतिक सत्यापन एवं सुषुप्त राशन कार्ड एवं डुप्लीकेट UID का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिए गए। ई-पॉश नेटवर्क से संबंधित जिले में कुल 1021 ई-पॉश मशीन ऑनलाइन में एवं 66 ऑफलाइन मोड में कार्यरत है। डोर स्टेप डिलीवरी अभिकर्ताओं के द्वारा माह अगस्त 2020 के नियमित खाद्यान्न का उठाव पूर्ण कर लिया गया है एवं PMGKAY योजना के तहत खाद्यान्न का उठाव प्रक्रियाधीन है। उपायुक्त के द्वारा डाकिया योजना के अंतर्गत पहाड़ी एवं सुदूर क्षेत्रों में राशन आपूर्ति कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही साथ उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि राशन कार्ड में आधार सिडिंग मुख्यमंत्री दल भात योजना का संचालन सही तरीके से किए जाएं। बैठक में उपायुक्त  ने कहा कि ऐसे राशन कार्डधारी जो अयोग्य होने के बावजूद राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं वे यथाशीघ्र राशन कार्ड का सरेंडर करें अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज एवं अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जितेंद्र कुमार देव को निर्देश दिया कि जो अयोग्य लाभुक राशन कार्ड का लाभ रह रहे हैं उन पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करें। तथा ऐसे योग्य लाभुक जिन्हें राशन कार्ड का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है उनकी पहचान कर उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किए जाए।*

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज एवं अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जितेंद्र कुमार देव , जिला आपूर्ति पदाधिकारी एजाज अहमद  एवं संबंधित विभाग के अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।


Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति