ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा जिला अंतर्गत प्रखंड पथरगामा के कस्तूरिया ग्राम निवासी मानसिक रूप से कमजोर बालक संपूर्ण लॉक डाउन के समय भटक कर मध्यप्रदेश के बैतूल जिला चला गया था। बाल कल्याण समिति, बैतूल ने बच्चे का काउंसलिंग कर स्थानीय बाल गृह में आवासित कराया था। लॉक डाउन के कारण बालक को कई माह तक वहीं निवास करना पडा। संरक्षण अधिकारी, गैर संस्थागत ओम प्रकाश व चाइल्ड लाइन के पहल से बालक का गृह जांच करते हुए प्रतिवेदन बाल कल्याण समिति,बैतूल को उपलब्ध कराया गया। तत्पश्चात आवश्यक प्रक्रिया को पूरा कर आज बालक को बाल कल्याण समिति, गोड्डा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बालक के परिजन जो काफी चिंतित थे, अपने पुत्र को वापस पाकर काफी खुश नजर आये। समिति ने कागजी प्रक्रिया को पूरा कर उसे उसके माता पिता को सुपुर्द कर दिया।हीं दूसरी और सुंदरपहाड़ी थाना अंतर्गत सामूहिक बलात्कार की शिकार बालिका को भी संबंधित थाने के द्वारा बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।बताते चले है कि सुंदरपहाड़ी थाना के एक नाबालिग पहाड़िया लड़की अपनी सहेली के साथ सब्जी खरीदने साप्ताहिक बाज़ार आयी थी। वापसी के क्रम में घात लगाये कुछ स्थानीय युवक द्वारा बच्ची का पीछा किया गया। बालिका की सहेली ने भाग कर अपनी रक्षा की, वहीं बालिका पैर से दिव्यांग होने के कारण भाग नही पायी और उनलोगों का शिकार बन गयी। आवश्यक कागजी कार्रवाई को पूरा करते हुए समिति ने बालिका को उसके माता पिता को सुपुर्द करते हुए अपेक्षित सहयोग का भरोसा दिया। मौके पर बाल कल्याण समिति के बिनय कुमार चौधरी, विजय मंडल, संरक्षण अधिकारी, गैर संस्थागत ओम प्रकाश, परामर्शदाता बरुण कुमार के साथ संबंधित थाना के स्टाफ उपस्थित थे।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें