GoddaNews: परामर्शदर्शी समिति एवं टीएफआईपीकी बैठक उपायुक्त ने की


ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-    आज दिनांक 11.09.2020 को उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदर्शी समिति एवं टोटल फाइनेंसियल इंक्लूजन प्लान की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत की गई। बैठक में वार्षिक ऋण योजना 2020-21 में विभिन्न बैंकों की उपलब्धि की समीक्षा जून 2020 त्रैमासिक तक की गई। इस वित्तीय वर्ष में जिला अग्रणी जिला प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि वार्षिक ऋण योजना के तहत 600 करोड़ का लक्ष्य विभिन्न बैंकों को दिया गया है जिसमें 356 करोड़ का लक्ष्य कृषि क्षेत्र में दिया गया है। उपायुक्त के द्वारा सीडी रेशियो बढ़ाने के ऊपर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में केसीसी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला स्वयं सहायता समूह, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, क्षेत्र विकास योजना, कृषक उत्पादक संगठन के बीच ऋण वितरण चाचा की गई तथा उपलब्धियों के ऊपर चर्चा की गई।  उपायुक्त के द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान- प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (PM-SVANIDHI) के विषय पर भी चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। समीक्षा बैठक में उपायुक्त के द्वारा टारगेट फाइनेंसियल इंक्लूजन के मद्देनजर जनधन बैंक खाता, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के तहत बैंक शाखावार लक्ष्य सुनिश्चित कर इसके क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिया। महोदय के द्वारा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्कूली बच्चों, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना इत्यादि की राशि प्राथमिकता के आधार पर बैंक सेवाएं सुलभ बनाने के निर्देश दिए गए साथ ही साथ वार्षिक ऋण योजना टारगेट के अनुरूप बैंकों के पदाधिकारियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं केसीसी मुद्रा जैसे ऋण का लाभ अधिक से अधिक लाभुकों तक पहुंचाने के लिए सक्रियता से कार्य करने को कहा। उपायुक्त ने एलडीएम को लगातार बैंकों से संपर्क में रहते हुए लाभुकों को ऋण देने तथा समस्याओं का समाधान त्वरित करने का निर्देश दिया। बैठक में कृषक उत्पादक संगठन, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना( PMKSY) को केसीसी से संतृप्तिकरण, डेयरी/ मत्स्य पालक किसानों को केसीसी के तहत कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने हेतु, RSETI/KVK गोड्डा के द्वारा ट्रेंड प्रशिक्षु को प्राथमिकता के आधार पर ऋण प्रदान करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त के द्वारा बैंक के पदाधिकारियों को ज़िले में ATM के अच्छी तरह से संचालन तथा एटीएम मशीन में हुई गड़बड़ियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिए गए| 

मौके पर उप विकास आयुक्त  अंजलि यादव, एलडीएम गोड्डा संजय नारायण, जिला कृषि पदाधिकारी गोड्डा श्री सुनील कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी गोड्डा मरियम मुर्मू, डीडीएम नाबार्ड निर्मल कुमार सहित सभी बैंक के प्रतिनिधि एवं अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे|

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें