ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त के द्वारा सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि धान अधिप्राप्ति लैंपेक्स के कमीशन नहीं मिलने के संबंध में उच्च स्तरीय अधिकारी से संपर्क कर कमीशन दिलाने का प्रयास करें। उपायुक्त के द्वारा सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि खरीफ फसल में जो धान के बीज वितरित हुई है उन किसानों की सूची मोबाइल नंबर के साथ उपलब्ध कराएं। इस संबंध में असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने कहा कि जितने भी बीज की आवश्यकता है उतना बीज लेने होते हैं लोकल बीज लेने के कारण किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उपायुक्त के द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि रब्बी फसल के बीज मंगाने का कार्य करें और इसे किसानों को जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं। साथ ही साथ उनकी सूची उपलब्ध कराएं। सहकारिता विभाग के अधिकारियों के द्वारा उर्वरक संबंधी विषयों पर चर्चा करते हुए अपना प्रस्ताव रखा गया कि जितने उर्वरक की आवश्यकता होती है उतनी लैंपेक्स को प्राप्त नहीं हो पा रही है उनके लिए यथा शीघ्र निदान करें। इस विषय पर उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि उर्वरक संबंधित समस्याओं का संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर इसका निदान करें। जिले में कोऑपरेटिव विभाग के अंतर्गत जो भी गोदाम बनाए जा रहे हैं उनके निर्माण की गुणवत्ता संबंधी जांच असिस्टेंट रजिस्ट्रार को कराने के लिए निदेशित किए गए।
मौके पर उप विकास आयुक्त अंजलि यादव, जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय बक्शी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एजाज अहमद सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें