ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 25/09/2020 को अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, गोड्डा शैलेन्द्र कुमार रजक एवं DPIU के द्वारा ज़िला अंतर्गत सभी बस स्वामियों के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से परिवहन विभाग, झारखंड सरकार के द्वारा COVID-19 संबंधी प्राप्त निर्देश का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में मुख्य बिंदुओ पर चर्चा किया गया जो निम्न हैं:-
(1) निजी वाहन/टैक्सी/बस के चालक को मास्क/फेस कवर और ग्लव्स लगाना अनिवार्य होगा।
(2) निजी वाहन/टैक्सी/बस में स्प्रे, सैनिटाइजर रखना होगा एवम आवश्यकता अनुरूप उसका प्रयोग करना होगा।
(3) 52 सीट में अनुमान्य 26 यात्री,48 सीट में अनुमान्य 24 यात्री, 32 सीट में अनुमान्य 16 यात्री, और 22 सीट में अनुमान्य 11 यात्री बैठाने का निर्देश दिया गया।
(4) बैठने के समय यात्रियों को social distancing का पालन करना।
(5) यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
(6) बस में साफ सफाई का ध्यान रखने का निर्देश भी दिया गया।
(7) निर्धारित परमिट/रूट के अनुसार ही बसों या वाहनों का परिचालन करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा सभी बस स्वामी को यह भी बताया गया कि उक्त बिन्दुओ का पालन नही करने पर सख़्त कार्यवाही की जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें