ग्राम समाचार , जमशेदपुर (झारखंड)। झारखण्ड राज्य के पूर्व सिंहभूम जिला अन्तर्गत चाकुलिया प्रखण्ड में इन दिनों जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में जी रहे है। विगत दिनों प्रखण्ड के बाडामारा पंचायत स्थित रंगामटिया में सुबह शोच के लिए जंगल में जा रहे 40 वर्षीय लोबिन गोप को जंगली हाथी ने पटक कर मार डाला।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय विधायक समीर महंती व वन विभाग को दी। सथानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दुसरी ओर वन विभाग ने पीड़ित परिवार को 25,000 रुपए मुआवजे की राशि दी है।
हाथियों के आतंक से मारे जाने पर 4 लाख मुआवजा देने का प्रावधान है।शेष राशि 3।75 लाख का मुआवजा दस्तावेज़ पूर्ण होने बाद पीड़ित परिवार के बैंक खाते में भेज जायेंगे।
स्थानीय विधायक समीर महंती विधानसभा सत्र में रखेंगे अपनी बात
स्थानीय विधायक समीर महंती ने कहा कि हाल के दिनों में हाथियों के हमले से चाकुलिया वन क्षेत्र के लगभग एक दर्जन लोगों की जान चली गईं हैं।वन विभाग मुआवजा के 4 लाख की राशि देकर अपना पीछा छुड़ाना चाहती है।लेकिन इससे समस्या का समाधान नहीं हो सकता है।
उन्होंने कहा कि हाथियों को अपने क्षेत्र से बाहर निकालने अथवा जंगल में हाथियों को सुरक्षित रखने के संबंध में विधानसभा सत्र में अपनी बात रखेंगे। वहीं ओर इसी वन क्षेत्र के सोनाहातु पंचायत के घटीडूबा गांव में विगत रात जंगली हाथियों कई किसानों के खेतों में लगे धान की फ़सल को रौंदा डाला।
- कालीदास मुर्मू , ग्राम समाचार, जमशेदपुर झारखंड।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें