ग्राम समाचार संवाददाता, पोटका, जमशेदपुर : पोटका विधायक श्री संजीव सरदार पिछले दिन डुमरिया प्रखण्ड का दौरा किया। इस क्रम में वे खैरबनी पंचायत के पहाड़ की गोद में बसे लखाईडीह व बांकीशोल पंचायत के बांकुलचंदा गांव में पुसतकापु का उद्घाटन किया । विधायक ने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों के पिछड़े गरीब जो मैट्रिक व कालेज में पढ़ने वाले बच्चों को मदद मिलेगी। पैसे व पुस्तक के अभाव में बीच में पढ़ाई छोड़ देते है और आगे का पढ़ाई नहीं कर पाते है। वैसे विद्यार्थी के लिए यह पुस्तकालय मिल का पत्थर साबित होगा। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया है। इसकी देखभाल ग्राम सभा व पंचायत कमिटी करेगी। उन्होंने कहा कि इस गांव में फहले से ही आवासीय विद्यालय संचालित किया जा रहा है। यहां आने जाने के लिए सड़क भी नहीं थी। लोग जंगल के रास्ते से आना जाना करते थे।अब सड़क भी बना गया है। पुस्तकालय के माध्यम से मेधावी विद्यार्थियों को एक मंच मिलेगा। मौके पर कोई सामाजिक कार्यकर्ता ने पुस्तकालय दान स्वरूप किताब दी। इस पुस्तक से ग़रीब इलाकों के बच्चों को पढ़ाई में मदद मिलेगी। मौके पर डुमरिया प्रखण्ड के प्रखणड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम, प्रमुख बंसती मुर्मू, जिला परिषद सदस्य सातरी तापे, मुखिया हरकयुलस तियु, ग्राम प्रधान कान्हु राम टुडू, शंकर हेमब्रम, मिरजा सोरेन, भगत हांसदा, आदि उपस्थित थे।
कालीदास मुर्मू, ग्राम समाचार, जमशेदपुर।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें