Jamshedpur News : जीएसटी एवं खनिज राजस्व के मांग पर उपायुक्त कार्यालय में प्रर्दशन सौंपा ज्ञापन।


ग्राम समाचार संवाददाता, जमशेदपुर।

.जमशेदपुर संस्थाओं और संगठनों से जुड़े हुए प्रतिनिधियों  एवं प्रबुद्ध नागरिकों  ने आज उपायुक्त कार्यालय के सामने देश में जनतंत्र एवं संघीय ढांचे पर लगातार हो रहे हमले एवं  राज्यों का बकाया जीएसटी एवं खनिज रॉयल्टी के अविलंब भुगतान के पक्ष में एक प्रदर्शन आयोजित किया।प्रदर्शन के द्वारा प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक  ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा।इस ज्ञापन में कहा गया है कि जीएसटी एवं खनिज रॉयल्टी का राज्यों के हिस्से की रकम का केंद्र सरकार अविलंब भुगतान करें।झारखंड का केंद्र सरकार के पास  इन मदों में लगभग 80 हज़ार करोड़ रु बकाया है। ज्ञापन में साथ ही यह भी मांग उठाई गई है कि जीएसटी संघीय संरचना पर हमला है, इसलिए इस कर संग्रह पद्धति को निरस्त किया जाए।ज्ञापन में राज्य सभा द्वारा ध्वनि मत से पारित किसान संबंधी विधेयकों  तथा विपक्ष की अनुपस्थिति एवं बिना बहस के पारित श्रम कानून संशोधनों पर राष्ट्रपति से हस्ताक्षर नहैं करने का आग्रह किया है। प्रदशंकरियों का कहना है कि  केंद्र सरकार सभी जनतांत्रिक संस्थाओं,परम्पराओं,मान्यताओं और अधिकारों को कुचलने पर उद्धत है। भीमा-कोरेगांव तथा दिल्ली दंगे के नाम पर सामाजिक कार्यकर्ताओं,बुद्धिजीवियों,पत्रकारों,अधिवक्ताओं को फर्जी मुकद्दमों में जेल भेज जा रहा है।

राष्ट्रपति को सौंपे गए ज्ञापन के मुख्य विंदु:-

1..कृषि और कृषि व्यापार का कारपोरेटीकरण बंद किया जाय।

2.किसान विरोधी विधेयकों को रद्द किया जाय और.MSP सुनिश्चित किया जाय।

 3.केंद्र सरकार, प्रांतों के हिस्से का बकाया जीएसटी व खनिज रॉयलटी का अविलंब भुगतान करे।

4.कोयला खनन की व्यापारिक नीलामी रद्द हो।

5.शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार 

सबकी गारंटी सरकार सुनिश्चित करे।

6.बैंक, बीमा, रेल,बीएसएनएल आदि सार्वजनिक उपक्रमों का  निजीकरण बंद हो।

07.UAPA, NSA,राजद्रोह पकानून जैसे जनविरोधी कानूनों को रद्द ककिया जाय।

8.सभी राजनैतिक बंदियों को बिना शर्त रिहा किया जाय।

9.GST देश के संघीय ढांचे पर हमला है,इसे रद्द किया जाय।

10.केंद्र का समवर्ती व प्रांतीय सूची में  मनमाना हस्तक्षेप हो।

11.ग्राम सभा  की सहमति के बिना खदानों की नीलामी बंद किया जाय।

12.खनिज,शिक्षा,स्वास्थ्य का निजीकरण बंद हो।

13. विरोधी श्रम कानूनों के संशोधन निरस्त किया जाय।

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निशांत अखिलेश ,अरविंद अंजुम, मदन मोहन ,मंथन, कपूर बागी, सुजय राय ,विश्वजीत देव, जगत ,काशीनाथ प्रजापति,रविन्द्र प्रसाद,प्रो सुभाष चंद्र गुप्ता,बिन्नी,ए एस फ़ातिमी,इब्राहिम नवाब,कमलेश साहू,बलराम प्रसाद,ओमप्रकाश,एस सी हलधर,विजेंद्र शर्मा,घनश्याम प्रसाद, अमरेंद्र,श्याम किशोर,मुरारी प्रसाद,अंकित,ऋषभ,विकास, एस के अस्थाना,गणेश राम,डेमका सोय,सुख चंद्र झा,प्रो अख्तर हसनैन,शंकर नायक,बाबलु मुखर्जी,धर्मराज हेम्ब्रम,आदि शामिल हुए।

कालीदास मुर्मू, ग्राम समाचार, जमशेदपुर।





Share on Google Plus

Editor - कालीदास मुर्मू , जमशेदपुर

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति