ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में प्रखंड बाल संरक्षण समिति सह प्रखंड चाइल्ड लाइन सलाहकार बोर्ड की वित्तीय वर्ष 2020 21 की प्रथम बैठक का आयोजन चाइल्ड लाइन लोक कल्याण सेवा केंद्र द्वारा की गई, बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुशीला मरांडी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी, के द्वारा की गई, बैठक में निम्नलिखित एजेंडा पर चर्चा की गई, गत बैठक मैं लिए गए प्रस्ताव पर विचार विमर्श एवं संपुष्टि की गई, चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 का प्रचार प्रसार एवं व्यवहार करने पर चर्चा की गई, थाना प्रभारी द्वारा बालमित्र कक्ष को एक्टिवेट करना एवं बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी को बाल संरक्षण के मुद्दे पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई, प्रखंड बाल संरक्षण समिति को सशक्त करने साथ ही साथ ग्राम बाल संरक्षण समिति की समीक्षा व पुनर्गठन करने की बात कही गई, एस एस जी( स्वयं सहायता समूह) संकुल स्तरीय फेडरेशन मैं चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 के प्रचार प्रसार करने में जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी फैज आलम द्वारा मदद करने की बात कही गई, बच्चे के देखभाल एवं सुरक्षा के मुद्दे जैसे यौन अपराध बाल तस्करी, एवं बाल विवाह के रोकथाम पर चर्चा की गई, मौके पर चाइल्डलाइन टेंट कोऑर्डिनेटर राजीव रंजन , उप प्रमुख अर्चना देवी, महिला सुपरवाइजर अगाथा हांसदा, सुश्री चित्रलेखा कुमारी, पी एल भी ( पारा लीगल वालंटियर ) प्रियंका कुमारी एवं अन्य सदस्य एवं गणमान्य मुखिया पंचायत समिति उपस्थित थे।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें