ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार की देखरेख में पाकुड़िया प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय, लागडुम एवं सीएचसी में लोगों का एंटीजिंकेट के द्वारा 106 और पीएमसीएच धनबाद के लिए 27 सैंपल लिया गया । इस तरह कुल 133 लोगों का लोगों का कोविड 19 का सैम्पल लिया गया । इस दौरान मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट अलख निरंजन कुमार एवं सी एच ओ विनोद ढाका ने पी पी ई किट पहनकर चिन्हित लोगों का सैम्पल लिया । इनमें कई बाहर से आये प्रवासी मजदूर भी थे जिनका सैम्पल लिया गया । प्रभारी डॉ कुमार ने बताया कि सभी सैम्पल को जांच हेतु 27 सैंपल को पी एम सी एच धनबाद भेजा जायेगा । मौके पर डॉ नवल कुमार, लैब टेक्नीशियन नागेश प्रसाद, बबीता कुमारी , विनोद ढाका, विनोद टूडू ,सरदार मल जाट, अलख निरंजन आदि अन्य उपस्थित थे।
Pakur News: पाकुड़िया प्रखंड के लागडुम एवं सीएचसी में 133 लोगों का लिया गया कोविड 19 का सैंपल।
ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार की देखरेख में पाकुड़िया प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय, लागडुम एवं सीएचसी में लोगों का एंटीजिंकेट के द्वारा 106 और पीएमसीएच धनबाद के लिए 27 सैंपल लिया गया । इस तरह कुल 133 लोगों का लोगों का कोविड 19 का सैम्पल लिया गया । इस दौरान मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट अलख निरंजन कुमार एवं सी एच ओ विनोद ढाका ने पी पी ई किट पहनकर चिन्हित लोगों का सैम्पल लिया । इनमें कई बाहर से आये प्रवासी मजदूर भी थे जिनका सैम्पल लिया गया । प्रभारी डॉ कुमार ने बताया कि सभी सैम्पल को जांच हेतु 27 सैंपल को पी एम सी एच धनबाद भेजा जायेगा । मौके पर डॉ नवल कुमार, लैब टेक्नीशियन नागेश प्रसाद, बबीता कुमारी , विनोद ढाका, विनोद टूडू ,सरदार मल जाट, अलख निरंजन आदि अन्य उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें