ग्राम समाचार,पाकुड़। पाकुडिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को स्थानीय विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी ने विधायक का बैठने तथा समस्याओं का समाधान करने हेतु विधायक कार्यालय का विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक के आप्त सचिव मुकेश मंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश चौधरी तथा झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे। विधायक कार्यालय उद्घाटन करने के बाद विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी ने वहाँ उपस्थित लोगो को जानकारी देते हुए बताया कि आम जनता के समस्याओं के हो रही असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य की वर्तमान सरकार द्वारा प्रत्येक प्रखंड सह अंचल कार्यालय में विधायक को बैठने का कार्यालय बनाने का आदेश दिया गया था। इससे पुर्व किसी भी सरकार ने प्रखंड सह अंचल परिसर में आम जनता का समस्या सुनने के लिए विधायक कार्यालय के बारे में नहीं सोचा था । अब आम जनता कि समस्याओं का समाधान करने में तथा जनता से संबंधित विभाग के अधिकारीओं से उन कार्यो का निष्पादन कराने मे सुविधा होगी । पहले लोगों को विधायक से मिलने तथा अपनी समस्याओं को लेकर आने में इधर उधर भटकना पड़ता था। अब आम जनता सीधे विधायक कार्यालय आकर अपनी समस्या को रख सकते है। जहाँ से समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारीयों के पास भेज कर उसका समाधान का कार्य किया जायेगा मौके पर मोतीलाल हाँसदा, प्रमुख सुशीला मंराडी, उपप्रमुख अर्चना देवी, देवीधन टुडू, एमानुएल मुर्मू,हरिवंश चौबे,खुर्शीद आलम,मेहलाईल अंसारी सहित अन्य झामुमो कार्यकार्ता उपस्थित थे।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें