ग्राम समाचार,पाकुड़। हिरणपुर प्रखंड के तोराई अन्तर्गत बिपतपुर गांव के प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय कार्यालय के पदाधिकारी डॉ मो. कलीमुद्दीन अंसारी कार्यालय से गायब होने का मामला प्रकाश में आया हुआ है। गांव के ग्राम प्रधान होपना मुर्मू व ग्रामीणों का कहना है। कि गांव में पशु चिकित्सालय कार्यालय में डॉ. अंसारी कई दिनों से आ उपस्थित है। जिससे गांव में पशुओं का इलाज सही समय मे नही होने के कारण बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि पशुओ के लिए दवाई भी उपलब्ध नहीं होता है। गांव के लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई कि पशु चिकित्सा पदाधिकारी प्रतिदिन कार्यालय में उपस्थित हो अन्यथा गांव के लोग उसका कड़ी विरोध करने का चेतावनी दिए। वहीं कार्यालय में सहायक चिकित्सा महेश मुर्मू ही उपस्थित थे।मौके पर श्रीराम मरांडी , जिसु हेंब्रम , ढेना मरांडी, कालिदास टुडू, मरांग मुर्मू मौजूद थे।
ग्राम समाचार, राजीव किस्कु हिरणपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें