ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के क्षमतावर्धन एवं जागरूकता हेतु शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र महेशपुर पाकुड़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र महेशपुर पाकुड़ में कार्यक्रम का शुभारंभ मृदा विज्ञानिक डॉ वनोद कुमार ने किया। कार्यक्रम में कुल 60 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। डॉ विनोद कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को पोषण युक्त आहार हेतु जागरूक एवं प्रशिक्षित करना है। प्रशिक्षित महिलाएं प्रशिक्षण के उपरांत आगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका बनाने में सहयोग करेंगी। जिससे विभिन्न प्रकार के पोषण युक्त सब्जी एवं फल की खेती सालों भर हो सकेगा। इफ्को के सहयोग से प्रशिक्षुओं के बीच सब्जी का बीज एवं उर्वरक का वितरण किया गया। सब्जी बीचों में मुख्यतः गाजर, पालक, टमाटर, बेगन, सहजन तथा उर्वरक में एजेटो बेक्टर, पीएसबी, केएसबी इत्यादि का वितरण किया गया। सभी प्रशिक्षुओं को पोषण वाटिका तैयार करने हेतु 'लेआउट डिजाइन' एवं मौसम के अनुसार विभिन्न सब्जी फसल एवं फल लगाने का तरीका डॉ विनोद कुमार के द्वारा बताया गया। पोषण वाटिका में सब्जियों का चयन पोषण के आधार पर वर्ष भर उपलब्धता के आधार पर किया गया। पोषण वाटिका में कीटनाशक रहित एवं नियुन्तम राशयन उर्वरक की विधि को प्रदर्शित किया गया। प्रशिक्षुओं के बीच विभिन्न कृषि साहित्य का भी वितरण किया गया।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें