ग्राम समाचार, पाकुड़। हिरणपुर प्रखंड के रामाकुडा गाँव मे शुक्रवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसमें गाँव की मूलभूत समस्याओ को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाने का निर्णय लिया गया। अध्यक्षता ग्राम प्रधान कालिदास किस्कु ने किया। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री ,झारखण्ड सरकार के नाम आवेदन में गुहार लगाया है। कि गाँव मे स्थित जाहेरथान में वर्षो से परम्परागत रूप से पूजा अर्चना करते आ रहे है। जाहेरथान में पक्की घेराबन्दी न रहने से हमेशा से गंदगी फैला रहता है ।इसलिए इस स्थल पर पक्की घेराबन्दी की जाय। वही आलचिकि भाषा को सरकार के द्वारा काफी प्राथमिकता दी गई है। इसके लिए सम्बन्धित भाषा शिक्षक का नियुक्ति होना आवश्यक है। जिससे कि आदिवासी संस्कृति व परम्परा कायम रह सके व भाषा चिरस्थाई कायम रह सके। गाँव मे शिक्षा की स्तर को सुधार करना आवश्यक है। सरकारी स्वास्थ्य की स्थिति भी दयनीय बनी हुई है। उधर पेयजल की विषम समस्याओ से ग्रामीण वर्षी से परेशानी झेलते आ रहे है। इसको लेकर गम्भीरता से विकास कार्य को किया जाना आवश्यक है। साथ ही गांव में ही आधार कार्ड का संशोधन या नया कराया जा सके, एवं गांव के बीमारी ग्रस्त लोगों सरकार के द्वारा चयनित कर इलाज की सुविधा मुहैया हो , इस मौके पर शिवराम सोरेन , वर्षण टुडू , सकल सोरेन , बिरजू किस्कु ,कोर्नेलियुस किस्कु , साजा मुर्मू आदि उपस्थित थे।
ग्राम समाचार,राजीव किस्कु हिरणपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें