ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर-पाकुड़िया मुख्य पथ के नारायणगढ़ गांव के समीप सोमवार को महेशपुर के ऑटो चालकों ने सड़कों पर लावारिश तरीके से डस्ट (चिप्स) को हटाने को लेकर करीब डेढ़ घण्टे तक सड़क जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार मुख्य सड़क पर लावारिश तरीके से डस्ट को गिराकर रख देने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। आपको बताते चलें कि बिगत शुक्रवार को नारायणगढ़ गांव के समीप डस्ट के कारण ऑटो पलट गई थी। जिसमें ऑटो में सवार एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला सहित 7 महिला जख्मी हो गए थे। वही ऑटो चालक कोर्नेलियूस मुर्मू, आहाद अंसारी, उज्ज्वल शेख, सुकल शेख , नवाब अंसारी, सनिचर साहा, कस्मुद्दीन अंसारी, चांद किरण टुडू, लालू अंसारी आदि ने बताया कि इस तरह से पूरे सड़कों पर लावारिश ढंग से डस्ट गिराकर रख देने से क्षेत्र में कई घटना घट चुकी है। जिसमें चालक सहित यात्रियों ने भी जान गवा बैठे हैं। ऑटो चालकों ने बताया कि इस मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन को सड़क पर डस्ट को हटवाने के लिए कई ध्यान आकर्षित करवाया गया। परंतु प्रशासन ने इस मामले पर सुध तक नहीं ली। जिसके बाद आज हम नारायणगढ़ गांव के समीप सड़क पर पड़े लावारिश डस्ट को सड़क से हटाने का कार्य किया गया। उधर डस्ट हटाने को लेकर महेशपुर-पाकुड़िया मुख्य सड़क करीब डेढ़ घण्टे तक आवागमन बाधित रहा।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें