ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी,पाकुड़िया के सौजन्य से पाकुड़िया प्रखंण्ड के रामघाटी और राजपोखर गावँ में संकुल संघ की दीदियों के द्वारा बैठक में पोषण अभियान कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य, पोषण,पेयजल एवं स्वच्छ्ता,किशोरी की समस्या,तिरंगा भोजन,प्रसवपूर्व जांच आदि की चर्चा की गई । साथ ही एनीमिया,ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस के दिन मिलने वाली सेवाएं,टीकाकरण,हाँथ धोने की आदत,आंगनबाड़ी से मिलने वाली सुविधा,परिवार नियोजन,शिशु देखभाल इत्यादि पर चर्चा की गई । इसके उपरांत सखी मंडल की दीदियों के द्वारा हाँथ धुलाई कार्यक्रम करके सही पोषण - देश रौशन का नारा लगा कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।साथ ही साथ पोषण वाटिका लगाने के लिए दीदियों को प्रेरित भी किया गया।पोषण वाटिका में मुख्यतः नेनुआ,भिंडी,टमाटर,लाल साग,गाजर,चुकंदर,नीबू तथा लत्तेदार सब्जियां लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि गर्भवती महिला,धात्री माँ, किशोरियों एवं बच्चो में खून की कमी को दूर किया जा सके और उन्हें कुपोषित होने से बचाया जा सके तथा साल भर उन्हें पोषण वाटिका से संतुलित एवं पोष्टिक आहार मिल सके।मौके पर बीपीएम मो फैज़ आलम,बीसीसी अबू इमरान हाशमी,बीएपी तुलसी गुप्ता,पीआरपी पुष्पा कुमारी,सामुदायिक समन्यवक सिमोन टुडू,मो इकबाल अंसारी आदि अन्य उपस्थित थे।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें