ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में वरीय महिला पर्यवेक्षिका शांति सुनी मरांडी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक सह आईएलए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका रुथ टुडू, सुमित्रा देवी एलिजाबेथ किस्कु तथा पिरामल फाउंडेशन के बीपीओ अरशद अली सहित आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं उपस्थित थीं। आईएलए प्रशिक्षण में बिटीओ अरशद अली एवं महिला पर्यवेक्षिका ने उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ पोषण माह को लेकर चर्चा की। प्रशिक्षण के क्रम में पोषण के 5 सूत्र- 1 हजार सुनहरे दिन, पोष्टिक आहार, अनियमिया की रोकथाम, डायरिया का प्रबंधन स्वच्छता एवं साफ सफाई के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक में सेविकाओं से टीएचआर वितरण तथा नियमित टीकाकरण की समीक्षा कर प्रतिवेदन कर जमा लिया गया। साथ ही पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका तैयार करने सहित पोषण माह अभियान से संबंधित अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें