ग्राम समाचार, पाकुड़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सदस्यता अभियान को लेकर नगर स्तरीय कार्यशाला गूगल मीट के माध्यम से हुआ जिसमें मुख्य रूप से नगर प्रवासी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिकाश कुमार दास जी उपस्थित हुये बैठक का संचालन नगर सदस्यता प्रभारी बमभोला उपाध्याय ने किया। कार्यशाला मैं बिकाश कुमार दास ने कहा कि अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, परिषद् का यह मुकाम परिषद के कार्यकर्ताओं के कई वर्षों के कठिन मेहनत का परिणाम है परिषद के राष्ट्रवादी विचार धारा को जिले के हर छात्र तक पोहचना है इस सदस्यता अभियान मैं परिषद् अधिक से अधिक छात्रों को जोड़ते हुये राष्ट्र कल्याण की भागीदारी में सब की सहभागिता सुनिश्चित करना हमारी जवाबदेही है। कॉलेज अध्यक्ष बमभोला उपाध्याय जी ने सदस्यता कि योजना पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया एवं सदस्यता कैसे अधिक से अधिक हो इस विषय पर पूरा ढांचा प्रस्तुत किया परिषद् नगर, वार्ड, मुहल्ले कोचिंग सेंटर विद्यालय की टोली बना कर सदस्यता महाअभियान को चलाएगी यह सदस्यता अभियान पाकुड़ जिला में 14 सितंबर से शुरू होकर 24 सितंबर तक चलेगी ओर इस बार जिला से 1500 सदस्यता करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह जिला सदस्यता प्रभारी मिलनरूज ने जिला कहा कि आगामीकल पाकुड़ नगर कार्यालय खादानपारा मैं इसका बिधिवत उद्घाटन कर सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा। आज के कार्यशाला मैं मुख्यरूप से उपस्थित थे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व जिला सदस्यता प्रभारी मिलनरूज सदस्यता सह प्रभारी व जिला छात्रा प्रमुख दिशा बजाज, गौतम यादव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिकाश कुमार दास,कॉलेज अध्यक्ष बमभोला उपाध्याय, जिला थिंक इंडिया प्रमुख प्रीतम रिमो मिश्रा पाकुड़ नगर सह सदस्यता प्रभारी हृतिक दुबे तन्मय पोद्दार, तन्मय कर्मकार, दुलाल दास,सुमित पांडे छोटन मंडल,जीवानंद तुरी अर्जुन कुमार सुमन साहा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ग्राम समाचार, बिक्की कुमार भगत पाकुड़
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें