ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया माह के अंतिम रविवार को पाकुड़िया थाना परिसर में थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान कई छोटे मोटे घरेलू विवादों के निपटारे के साथ साथ उपस्थित आम जनो के बीच साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया । सबों को साइबर अपराध से बचने हेतु खुद जागरूक होने के अलावे ग्रामीणों को भी इसे लेकर जागरूक करने की अपील थाना प्रभारी मदन कुमार द्वारा की गई । थाना प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि आजकल साइबर अपराधी सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठे अपने मोबाईल , लेपटॉप से साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं जिससे सतर्क रहना आवश्यक है । उन्होंने कहा कि यदि आपके मोबाईल पर बैंक मैनेजर बनकर , एल आई सी से ऋण दिलाने के नाम पर , मेडिकल में एडमिशन के नाम पर मोबाईल टावर लगवाने , लॉटरी लगने के नाम पर कोई ब्यक्ति कॉल कर आपका एटीएम , एकाउंट नं , पेन कार्ड नं , आधार नं मांगता हो तो उसे कदापि न दें । वरना चंद सेकेंड में ये अपराधी आपके खाते में जमा राशि खाली कर देंगें । ऐसे कॉल साइबर अपराधियों की चाल है । इससे बचकर रहें तथा मेहनत से जमा किये गये पैंसों की रक्षा करें । मौके पर पी एस आई अनुरंजन कुजूर , सतेन्द्र यादव , ए एस आई बिरसा टूटी सहित मुखिया ढेना मरांडी , लाल मु अंसारी , दीपक साह , यासीन अंसारी , नईमुद्दीन अंसारी , कालीदास टुडू , निगार अंसारी , आइनुल मियां , सिकंदर मुर्मू सहित दर्जनों अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
Pakur News: पाकुड़िया थाना परिसर में महीने के अंतिम रविवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया
ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया माह के अंतिम रविवार को पाकुड़िया थाना परिसर में थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान कई छोटे मोटे घरेलू विवादों के निपटारे के साथ साथ उपस्थित आम जनो के बीच साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया । सबों को साइबर अपराध से बचने हेतु खुद जागरूक होने के अलावे ग्रामीणों को भी इसे लेकर जागरूक करने की अपील थाना प्रभारी मदन कुमार द्वारा की गई । थाना प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि आजकल साइबर अपराधी सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठे अपने मोबाईल , लेपटॉप से साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं जिससे सतर्क रहना आवश्यक है । उन्होंने कहा कि यदि आपके मोबाईल पर बैंक मैनेजर बनकर , एल आई सी से ऋण दिलाने के नाम पर , मेडिकल में एडमिशन के नाम पर मोबाईल टावर लगवाने , लॉटरी लगने के नाम पर कोई ब्यक्ति कॉल कर आपका एटीएम , एकाउंट नं , पेन कार्ड नं , आधार नं मांगता हो तो उसे कदापि न दें । वरना चंद सेकेंड में ये अपराधी आपके खाते में जमा राशि खाली कर देंगें । ऐसे कॉल साइबर अपराधियों की चाल है । इससे बचकर रहें तथा मेहनत से जमा किये गये पैंसों की रक्षा करें । मौके पर पी एस आई अनुरंजन कुजूर , सतेन्द्र यादव , ए एस आई बिरसा टूटी सहित मुखिया ढेना मरांडी , लाल मु अंसारी , दीपक साह , यासीन अंसारी , नईमुद्दीन अंसारी , कालीदास टुडू , निगार अंसारी , आइनुल मियां , सिकंदर मुर्मू सहित दर्जनों अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें