Pakur News: महेशपुर थाना परिसर में जन समाधान दिवस पर ग्रामीणों के साथ बैठक की गई।


ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर थाना परिसर में रविवार को पुलिस अधीक्षक पाकुड़ के निर्देश के आलोक में जन समाधान दिवस सह साइबर फ्रॉड से संबंधित जागरूकता अभियान को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक की गई। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि साइबर अपराध से बचने के लिए खुद जागरूक हो और दूसरों को भी इसकी जानकारी दें। ताकि आप साइबर अपराध से बच सकें। थाना प्रभारी ने उपस्थित मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों को बताया कि वे अपने-अपने संबंधित पंचायत क्षेत्रों में लोगों को साइबर फ्रॉड से सावधान रहने के लिए जागरूक करने का प्रयास करें। थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर अपराध से जुड़े लोग लोगों से मोबाइल पर कई तरीके से कॉल करके फ्रॉड करने का प्रयास करते हैं। बैंक एवं एलआईसी का मैनेजर बनकर, एलआईसी के नाम पर ऋण दिलाने के नाम पर, सीबीएससी, मेडिकल, इंजीनियरिंग में एडमिशन के नाम पर, रिलायंस, जिओ, एयरटेल इत्यादि कंपनी का मोबाइल टावर लगाने को लेकर, एटीम कार्ड एक्सपायर हो गया है, उसे चालू कराने के नाम पर, लॉटरी लगने के नाम पर, ऑनलाइन खरीददारी के नाम पर झूठा ऑफर के नाम पर तथा अन्य तरीके से लालच देकर यदि आपके मोबाइल नंबर पर कोई कॉल आए ओर आप से एटीएम, अकाउंट नंबर, पैनकार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर की निजी जानकारी मांगता है, तो आप न दें। ऐसे कॉल आने पर थाने में अवश्य जानकारी दें। बैठक में थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक पुनीत कुमार गौतम, शुभम कुमार सिंह, टिंकू रजक, एएसआई अनिल कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार पाठक, सहित मुखिया तेलियापोखर मरियम मरांडी, मुखिया पोखरिया सुरोधनी मुर्मू, मुखिया बलियादनगल सोहागिनी मरांडी, महेशपुर मुखिया बबिता पहाड़ी, मुखिया जयपुर बोरुंगा सनातन सोरेन, रोलाग्राम पंचायत समिति सदस्य अनारूद्दीन मिया, पंचायत समिति सदस्य दिनेश प्रसाद यादव सहित अलोका देवी, महबूब आलम, अमित अग्रवाल, दुलालचन्द्र यादव, बीरबल राय, रोहित यादव उपस्थित थे। वही रद्दीपुर ओपी में पुअनि अजंता महतो की अध्यक्षता में जन समाधान दिवस सह साइबर फ्रॉड से संबंधित जागरूकता अभियान को लेकर बैठक की गई। बैठक में प्रशिक्षु पुअनि रोशन कुमार सिंह, सअनि उदय कुमार सिंह सहित कई गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे। उपस्थित ग्रामीणों को बैठक में पुलिस अधिकारियों के द्वारा साइबर अपराध से बचाव को लेकर विशेष रूप से जानकारी दी गई। बताया गया कि आप सभी जागरूक होकर ही साइबर अपराध से बच सकते हैं। आपके मोबाइल पर झांसे पर रखकर किसी प्रकार का झूठा ऑफर एवं लालच से संबंधित कॉल आता है, तो उससे बचे और इसकी जानकारी पुलिस को दें।


ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें