ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर प्रधानमंत्री कृषि सम्म्मन निधि योजना में पैसे लेकर बिना जांच किए एक ही परिवार के सभी सदस्यों जिसमें महिला एवं बच्चे शामिल हैं, का गलत ढंग से एंट्री करने के खिलाफ सीओ रितेश जयसवाल ने सीआई देवकांत सिंह के साथ मिलकर अंचल के इंग्लिशपाड़ा, सोनारपाड़ा तथा घनश्यामपुर गांव स्थित कुल 12 प्रज्ञा केंद्रों का छापेमारी कर निरीक्षण किया। सीओ रितेश जयसवाल ने बताया कि घनश्यामपुर गांव स्थित एक प्रज्ञा केंद्र में पैसे लेकर गलत ढंग से एंट्री करने की शिकायत सही पाए जाने पर उक्त प्रज्ञा केंद्र को शील कर दिया गया है। अधिकारियों को देखते हुए उक्त प्रज्ञा केंद्र का संचालक खिसक गया। सीओ एवं सीआई के द्वारा किए गए औचक छापेमारी से क्षेत्र के प्रज्ञा केंद्र के संचालकों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें