ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया जेएसएलपीएस के अंतर्गत प्रखंड के राजपोखर आजीविका महिला संकुल संघ का मासिक बैठक बुधवार को राजपोखर गांव में आयोजित किया गया।इस दौरान राजपोखर,बनियापसार,महुलपहाडी, बासितकुंडी और खजूरडंगाल पंचायत के ग्राम संग़ठन के प्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने गांव के सखी मंडल और ग्राम संग़ठन के द्वारा किये गए सभी कार्यों की विस्तृत व गहन समीक्षा की गई। साथ ही साथ वित्तिय जानकारी,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,मनरेगा के अंतर्गत दीदी बाड़ी योजना,खेती-बाड़ी ,बैंक ऋण आदि की जानकारी दी गई । साथ ही बाहर से आये हुए प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जोड़ने हेतु ,बिरसा हरित ग्राम योजना,जोहार परियोजना तथा प्रारंभिक लघु उद्यमिता कार्यक्रम के तहत चल रहे कार्यक्रमो पर विस्तार से चर्चा की गई । मौके पर बीपीएम मो फैज़ आलम,युवा पेशेवर अभिज्ञान प्रसून,बीएपी तुलसी गुप्ता,एफटीसी अनूप कुमार,पीआरपी पुष्पा कुमारी,सामुदायिक समन्यवक मो इकबाल अंसारी इत्यादि उपस्थित थे।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें