ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर प्रखंड के हाथीमारा गांव स्थित मॉर्निंग स्टार स्कूल परिसर में मुंसी मुर्मू की अध्यक्षता में नवनियुक्त आदिवासी मूलवासी शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित नवनियुक्त शिक्षकों ने अपनी-अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि अपने ही माटी में नोकरी से बेदखल होना यहां के आदिवासी मूलवासी का अपमान है, इस पीड़ा को आखिर हम किसे सुनाए, इसमें हम शिक्षकों का क्या कसूर है। बैठक में उपस्थित नवनियुक्त शिक्षकों ने कहां की पाकुड़ जिले में इस बार काफी संख्या में आदिवासी मूलवासी शिक्षकों की बहाली हुई थी। कई शिक्षक अन्य सरकारी छोड़कर शिक्षक बने थे। इस क्षेत्र में शिक्षा की नई उमीदें जगी थी। परंतु अब ये शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे। साथ ही इस क्षेत्र के नोवनिहालो की जिंदगी अंधकारमय हो जाएगी। बैठक में नवनियुक्त शिक्षकों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि मुख्यमंत्री झारखंड सरकार से वे आग्रह करेंगे की जल्द से जल्द उच्चतम न्यायालय जाकर शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने वाली निर्णय पर रोक लगवाएं, साथ ही विधानसभा में विशेष सत्र बुलाकर इसके विषय में विशेष अध्यादेश लाकर शिक्षकों की नियुक्ति बरकरार रखने का प्रयास किया जाय, इसके लिए बैठक में शिक्षकों की अलग-अलग कमेटी बनाई गई। जो क्षेत्र के स्थानीय विधायकों, सांसदों, झारखंड के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल से भेंट कर नवनियुक्त शिक्षकों की नोकरी बरकरार रखने के लिए आग्रह करेंगे। बैठक में मुंसी मुर्मू, सच्चीदा मरांडी, थिओफिल सोरेन, नवनीत हेम्ब्रम, नीलू नलिना टुडू, स्टेन शिला टुडू, अनिता सोरेन सहित कई अन्य नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें