ग्राम समाचार पथरगामाः- पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत घाट पथरगामा तथा बेलसर- बेल्टिकरी और सियारडीह में हुई मारपीट में एक महिला समेत कुल 9 लोग घायल हो गए।पुलिस की देखरेख में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थर गामा में किया जा रहा है।हालांकि हुई मारपीट को लेकर थाना में कोई भी मामला अभी दर्ज नहीं हो पाया है।पहली घटना बेलसर बेल्टिकरी की है।घटना का मूल बहुत पुराना है जो पोखर विवाद से जुड़ा हुआ है।बेलसर बेल्टिकरी निवासी मोहम्मद अखलाक अंसारी ने बताया कि वह अपने धान की खेत में खरपतवार निकालने जा रहा था।इसी क्रम में देखा कि मोहम्मद यूनुस अपने समर्थकों के साथ बैठक कर रहा है।इसी दौरान मोहम्मद यूनुस के साथ उसके समर्थकों ने अखलाक के साथ जमकर मारपीट कर दी।उसे बचाने आए उसके परिजनों के साथ भी मारपीट किया गया। हुई इस मारपीट में मोहम्मद अखलाक सहित मोहम्मद कमरू आलम, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद शहादत, जख्मी हो गए वहीं यूनुस के पक्ष के गुलाम मुस्तफा और बीवी शाहीन जख्मी हो गई।दूसरी घटना घाट पथरगामा की है।घाट पथरगामा निवासी संजय साह के साथ किसी विवाद को लेकर प्रमोद साह ने सपरिवार उसके साथ मारपीट की जिसके चलते संजय साह का सर फट गया। उसके सर में चार टांका लगाया गया है।तीसरी घटना लखन पहाड़ी पंचायत के सियारडीह गांव की है।मामला नदी से मछली पकड़ने के लिए सैरा लगाने से जुड़ा हुआ है।सीएचसी में ईलाजरत सियारडीह निवासी शमशेर आलम ने बताया कि वह नदी से सैरा समेट कर घर लौट रहा था।उसी क्रम में असफाक के घर के सामने नूर मोहम्मद अंसारी ने अपने समर्थकों के साथ उसके साथ जमकर मारपीट की।उसने बताया कि लगभग 1 माह पहले नदी में सैरा लगाया था।जिसे नूर मोहम्मद के बेटा ने अपने गाय के द्वारा तहस-नहस करवा दिया था।जिसमें जमकर विवाद भी हुआ था|
-:अमन राज, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें