ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में प्रदेश की सभी मंडियों में कल से खरीफ की फसलों की खरीद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 01 अक्टूबर से रेवाड़ी जिले में 2150 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर बाजरे की सरकारी खरीद शुरू होगी। रेवाड़ी मार्किट कमेटी सचिव सत्यप्रकाश यादव ने बताया कि इसके लिए सरकार और प्रशासन की ओर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी जिले में किसानो की सुविधा के लिए तीन खरीद केंद्र बनाये गये हैं जिनमे रेवाड़ी में हैफेड जबकि कोसली और बावल में वेयर हाउस को खरीद एजेन्सी बनाया गया है. अभी तक रेवाड़ी जिले में 46 हजार से अधिक किसानों ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है. इसके लिए जिस किसान के पास मैसेज आएगा वही मंडी में फसल बेचने आए. उन्होंने बताया कि किसानों के लिए पीने के पानी, बैठने और शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है. सुबह एसडीएम ने भी मंडी का दौरा कर सफ़ाई व्यवस्था आदि का जायजा लिया.
Home
Uncategories
Rewari News : रेवाड़ी, बावल और कोसली की मंडियों में 01 अक्टूबर से बाजरे की खरीद होगी
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें