रेवाड़ी, 12 सितंबर।* जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 54637 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 4425 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 3831 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 26 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 568 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 49490 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 722 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाभर में 17 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 568 एक्टिव केस हैं, इनमें 31 विभिन्न अस्पतालों में व 49 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 488 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।
सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को जिले से संबंधित 68 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 38 रेवाड़ी शहर, 16 धारूहेड़ा, 5 कोसली, 4 फदनी, तथा एक-एक जलालपुर, नरसिंहपुर गढ़ी, निखरी, रसगण व भैरमपुर गढ़ी से संबंधित हैं। शनिवार को जिले से संबंधित 59 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 33 रेवाड़ी शहर, 4 बावल, 3-3 धारूहेड़ा व सुठाना, 2-2 कोसली, जखाला व हलुहेड़ा तथा एक-एक आसलवास, भैरमपुर, बॉस बिटोड़ी, जैतड़ावास, जलियावास, लिसाना, किशनगगढ़, बालावास धारण, नांन्धा व फिदेडी से संबंधित हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें