रेवाड़ी : बावल औद्योगिक क्षेत्र के गांव सुठाना के सचिवालय में राने एनएसके कंपनी द्वारा एक स्वास्थ्य चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में 490 लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की गई। कंपनी के एच आर हेड दिनेश कुमार चैधरी ने बताया कि रेवाड़ी के गंगा सहाय हस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हेमेश्वर गुप्ता ने अपनी टीम के साथ बीपी, शुगर, खांसी, जुकाम, जोड़ों का दर्द, थाइराइड, आदि रोगों की जांच के साथ ही आंखों की भी जांच की व उन्हें निःशुल्क चश्में वितरित किये। दिनेश चैधरी ने बताया कि उनकी कंपनी सीएसआर के तहत समय समय पर ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविरों के आयोजन के साथ स्वच्छता का आयोजन भी करती रहती है।
डॉ हेमेश्वर गुप्ता ने बताया कि राने एनएसके कंपनी के द्वारा लगाए गए इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों को मास्क व सेनेटाइजर भी वितरित किए व लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक भी किया। सुठाना गांव के प्रमुख समाजसेवी ईश्वर सिंह ने बताया कि राने एनएसके कंपनी गांव के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर कई बार स्वास्थ्य जांच शिविर लगा चुकी है। गांव की ओर से उन्होंने राने एनएसके कंपनी व गंगा सहाय हस्पताल का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कंपनी के सेफ्टी हेड प्रवीन यादव, असिस्टेंट मैनेजर मोहम्मद जफर, असिस्टेंट मैनेजर प्रोडक्शन दलीप मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें