Rewari News : बेहतर सुविधाओं के साथ होगें राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल : DC यशेन्द्र सिंह

रेवाड़ी, 14 सितंबर। शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सरकार द्वारा जिला में मॉडल संस्कृति स्कूल बनाएं जा रहे है। इन स्कूलों के जरिये सरकार बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया करवाने के लिए काम कर रही है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में अभी एकमॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल है, जो कि रेवाड़ी खंड के ततारपुर इस्तमुरार है। उन्होंने बताया कि अपनी शिक्षण प्रणाली और परिणामों की वजह से निजी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों में भी इस स्कूल की प्रतिष्ठा है। उन्होंने बताया कि अब जिला में चार और मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोलने की सरकार की योजना है, जिनमें बावल का गढ़ी बोलनी, खोल का पिथड़ावास, नाहड का गुडिय़ानी व जाटूसाना का बोडिया कमालपुर शामिल है। उन्होंने बताया कि इन चारों खंडों में एक-एक स्कूल खुलने के बाद इन मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की संख्या पांच हो जाएगी। डीसी ने बताया कि इसके अलावा जिले में 10 प्राथमिक मॉडल संस्कृति स्कूल भी खोले जाएंगे, यह सभी प्राथमिक स्कूल अंग्रेजी माध्यम और बैग फ्री स्कूल होंगे। इन स्कूलों में विद्यार्थियों को निजी स्कूलों की तर्ज पर सुविधाएं भी दी जाएंगी। डीसी ने बताया कि यह स्कूल उन विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए वरदान साबित होंगे जो इस समय निजी स्कूलों की फीस नहीं भर पा रहे हैं और बेहतर सुविधाओं वाले सरकारी स्कूलों की तलाश में हैं। उन्होंने बताया कि अब जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर और सुधरेगा। नए मॉडल संस्कृति स्कूल खुलने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सकेगा और अभिभावकों को इससे काफी सुविधा हो जाएगी।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें