रेवाड़ी, 30 सितंबर। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने कहा कि डेडिकेटिड कोविड केयर सैंटर के लिए विकल्प के तौर पर वैंकट हॉलों का निरीक्षण कर उनमें डीसीसीसी बनाने के लिए तैयारी रखें।
अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा बुधवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में कोविड मैनेजमेंट की समीक्षा बैठक कर रहे थे। एडीसी हुड्डïा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि टैस्टिंग के प्रतिदन जितने टारगेट दिए हुए है उनको पूरा करें। उन्होंने कहा कि जो कोरोना पॉजिटिव होम आईसोलेशन व कोविड केयर सैंटर में है, उनसे दूरभाष पर सम्पर्क करें तथा उन्हें कोई परेशानी है तो तत्काल डॉक्टरों के संज्ञान में लाया जाएं।
एडीसी ने जिला कोविड मैनेजमेंट टीमों द्वारा मॉनिटरिंग व देखभाल के लिए चिकित्सा सुविधा, प्राईवेट अस्पताल में बेड प्रबंधन, वेंटिलेटर्स प्रबंधन, आईसीयू मैकरो प्रबंधन, कांटेक्ट ट्रेसिंग व इसके अपडेशन, पीएचसी की मॉनिटरिंग व कांटेक्ट ट्रेसिंग थ्रू आर आर टी, समय पर डाटा अपडेशन व टेस्टिंग लैब के साथ तालमेल बनाने, कंफर्म केसों की पुष्टिï करने, केसों को अस्पताल भेजने, होम आईसोलेशन, अनपेड क्वारंटीन मरीजों के स्वास्थ्य, पेड आईसोलेशन फैसेलिटी व संभावित कोविड पॉजिटिव को सुविधाएं मुहैया करवाने बारे विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में बताया गया कि जिला में हॉटस्पोट क्षेत्र में धारूहेड़ा, सैक्टर-6 धारूहेड़ा, संतोष नगर, रेवाडी शहर के सैक्टर-3, सैक्टर-4, मॉडल टाउन, शक्ति नगर, कृष्णा नगर, विकास नगर व आदर्श नगर में सबसे अधिक केस है।
बैठक में एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम बावल मनोज कुमार, डीएसपी हंसराज, सीटीएम संजीव कुमार, डीआरओ विजय यादव, सीएमओ डॉ सुशील माही, एएलसी हवा सिंह, कार्यकारी अधिकारी ईओ विजयपाल यादव, नपा सचिव समयपाल, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ अजीत, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें