इन्दिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के फॉर्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार के नेतृत्व में विभाग के शिक्षकों ने आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाते हुए विभाग की प्रयोगशाला में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्देशित वियमन के अनुसार हैंड सैनिटाईजर बनाया। इस सैनिटाईजर की गुणवत्ता वृद्धि हेतू विश्वविद्यालय के हर्बल गार्डन में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों का तेल निकालकर प्रयोग किया गया।
इसके साथ ही फॉर्मेसी विभाग के शिक्षकों ने कार्यालय में उपयोग होने कार्यालयों में उपयोग होने वाले दस्तावेजों, फाइलों एवं उत्तर पुस्तिकाओं को सैनिटाईज करने हेतू डिस्इफैक्शन बॉक्स भी बनाया। विभाग की इस उपलब्धि पर कुलपति महोदय प्रो. एस.के.गक्खड़ ने विभागाध्यक्ष व शिक्षकों को बधाई दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें