ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : सीआइए रेवाड़ी ने रविवार की शाम को गांव गुजरीवास से दो युवक अवैध हथियार व स्मैक के साथ गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान गांव भूड़ला निवासी सुखबीर व गांव गुजरीवास निवासी राजपाल उर्फ टिंकू के रूप में हुई है। आरोपियों से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। दोनों आरोपी लूट के मामले में जमानत पर जेल से आए थे।
जांचकर्ता ने बताया की सीआइए रेवाड़ी की टीम गांव करनावास के निकट गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि गांव गुजरीवास के सरकारी स्कूल के पास उक्त दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर स्मैक बेचने की फिराक में घूम रहे है। सूचना के आधार पर सीआइए टीम मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया। सीआइए टीम ने दोनों को मौके पर ही काबू कर लिया। डीएसपी जमाल मोहम्मद भी मौके पर पहुंचे तथा दोनों की तलाशी ली। पुलिस ने आरोपी सुखबीर से एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस तथा राजपाल उर्फ टिंकू से एक देसी पिस्तौल, एक कारतूस व 9 ग्राम 70 मिलीग्राम स्मैक बरामद कर ली। दोनों आरोपियों के खिलाफ कसौला थाना में आर्म्स एक्ट व मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें