Rewari News : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गुरग्राम के भोड़ा कलां और रेवाड़ी के धारूहेड़ा में कार्यक्रमों में शिरकत की

रेवाड़ी, 13 सितंबर। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार जमीनों की रजिस्ट्री के मामले में ऐसा मॉडल स्थापित करेगी जो कि नागरिकों के लिए परेशानीमुक्त व पारदर्शी हो। इस मामले में प्रदेश सरकार द्वारा अपनाई जा रही ऑनलाइन प्रणाली की चर्चा देशभर में है और तेलंगाना समेत कई अन्य राज्य हरियाणा के मॉडल का अनुशरण करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उपमुख्यमंत्री आज धारूहेड़ा कस्बा में राव मनजीत के निवास पर पहुंचे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के धारूहेड़ा आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हुकम चंद यादव ने उनसे शिष्टाचार मुलाकात की। डिप्टी सीएम ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए हुए है कि  रजिस्टरी के मामले में लगातार मॉनिटरिंग करें तथा तहसील स्तर पर भी एक कॉर्डिनेटर लगाएं। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री से संबंधित विभागों में जिला स्तर से समन्वय स्थापित किया जाएगा ताकि रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। दुष्यंत चौटाला रविवार को गुरुग्राम जिला के भोड़ा कला पधारे पूर्व विधायक गंगाराम के पौत्र ने निधन पर शोक व्यक्त करने उनके निवास पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी गांव भोड़ा कलां में ही महेश चौहान के निवास पर जन समस्याएं सुनी. उपमुख्यमंत्री चौटाला ने कहा पिछले दिनों से पीपली की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और साथ ही एक उत्तरीय जांच की मांग भी कर रहा हूं कि जिन अधिकारियों ने पहले किसानों को रोका इसके बाद फिर इजाजत दी साथ ही उन्होंने कहा की सरकार द्वारा लाया गया बिल पूरी तरह से किसानों के हित में है लेकिन कांग्रेस ने प्रोप गंडा चला कर किसानों को भड़काया है कि यह बिल किसान विरोधी है ऑनलाइन रजिस्ट्री में आ रही समस्या पर उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को ट्रेनिंग के लिए तैयार किया जा रहा है, लोगों को पहले एनओसी के लिए 10 से 15 दिन तहसीलों के चक्कर काटने पड़ते थे, जिससे अब लोगों को छुटकारा मिल गया है। हरियाणा ऑनलाइन रजिस्ट्री का पहला प्रदेश है जो अब आईटी के माध्यम से लोगों को सुविधाएं मुहैया करा रहा है। ऑनलाइन रजिस्ट्री के मामले में आ रही छोटी-मोटी त्रुटियों के बारे में उन्होंने कहा कि नए काम में शुरु में थोडी परेशानी आती ही है, जिसे शीघ्रातिशीघ्र दूर कर दिया जाएगा। भिवाड़ी राजस्थान से धारूहेड़ा में आ रहे दूषित पानी के बारे उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीको व एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों की सयुंक्त बैठक होगी जिसमें इसका समाधान किया जाएगा। हाउसिंग बोर्ड की समस्या के बारे में उन्होंने कहा कि निदेशक को इस बारे में निर्देश जारी कर दिया गया है कि शीघ्र ही क्षेत्र का निरीक्षण करें और समाधान किया जाए। इस अवसर पर कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम एवं डीडीपीओ कुशल कटारिया,  डीएसपी अमित भाटिया, डीईटीसी प्रियंका यादव, एसडीओ पीडब्लूडी आदित्य देशवाल सहित भाजपा ज़िला अध्यक्ष हुकम सिंह यादव, भाजपा नेता राव शिवरतन सिंह, जेजेपी अध्यक्ष रामफल यादव, राव इंदरपाल भी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति