Rewari News : जरुरतमंद सामाजिक सुरक्षा योजनायो का लाभ उठाए- जसवंत कसाना



संस्था हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया एवं ‘’यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम’’ के सहयोग से संचालित  “सामाजिक सुरक्षा योजना लिंकेज” परियोजना के तत्वाधान में “सामुदायिक सखीयो” का सामाजिक सुरक्षा योजना एवं कोरोना जागरूकता तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया है जिसमे 13 सामुदायिक सखीयो ने विभिन्न गावो से भाग लिया ! संस्था परियोजना अधिकारी जसवंत कसाना ने बताया की सामुदायिक सखीयो के प्रशिक्षण का उदेश्य है सरकार की हर योजना का ग्रामीण स्तर पूर्ण जागरूकता हो एवं लोग लाभ उठाए , यह परियोजना सरकार द्वारा घोषित सरकारी योजनाओ की जानकारी दी जा रही  सामाजिक सुरक्षा स्कीम लिंकेज परियोजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओ और प्रवासी आबादी ,रिटर्निंग प्रवासी और अन्य कमजोर परिवारों के लिए सामाजिक सुरक्षा की पहुच को मजबूत करना है और प्रवासी श्रमिको ,महिलाओ और अन्य समूह के बीच जागरूकता पैदा करना है और मौजूदा समुदाय –आधारित राज्य और जिला सरकार विभाग संस्थानों से लोगो को जोड़ना है .यह योजना हरियाणा के 7 जिलो में 7000 महिलाओ और प्रवासी कामगारों को सामुदायिक सखी और स्थानीय संस्थानों द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओ की सुचना साझा करना एव पहुचाना है .पात्र परिवार को कोविड-19 के तहत हकदारी से आगे निकलने की सुविधा प्रदान ,ग्राम पंचायत और जिला प्रशासन के सहयोग से कल्याणकारी पैकज और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओ से जोड़ना है 

प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश चंद एड्वोकेट ने प्रशिक्षण सामुदायिक सखीयो को अभी प्रेरित करते हुए सरकारी योजनाओं से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी हैं जैसे मजदूर अपना  रजिस्ट्रेशन करवाकर काफी फायदे ले सकता है मजदूर  रजिस्ट्रेशन के लिये भाड़ावास रोड पंचायत घर मे भवन निर्माण मजदूर रजिस्ट्रेशन कार्यालय में ऑनलाइन  आवेदन करके  85 रुपए जमा करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है  कैलाश चंद एड्वोकेट से निषुल्क सहायता प्राप्त कर सकता है, इसके लिये आधार कार्ड, बैंक अकाउंट कॉपी व पासपोर्ट फ़ोटो लेकर आये मजदूर चाहे किसी भी राज्य का स्थाई निवासी हो बशर्ते रेवाड़ी में मजदूरी करता हो वह रजिस्ट्रेशन करवा कर सरकारी योजनाओं के फायदे ले सकता है जैसे !" जिसमे मातृत्व लाभ 36000, पितृत्व लाभ 21000, कन्यादान योजना लाभ एक लाख रुपए कन्या के विवाह पर व, लड़के के विवाह पर 21000,  बच्चो की शिक्षा के लिये 8000 से 51000,   मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना 5100, सिलाई मशीन योजना 3500, औजार के लिये 8000, साईकल के लिये 3000, पत्रक घर जाने का किराया , मुफ्त भृमण योजना, स्वास्थ्य योजना 50000, घातक बिमारिओ के लिये सहायता, अक्षम बच्चो के लिये सहायता, पेंशन स्कीम, अपंगता सहायता योजना, म्रत्यु ओर मजदूर को सहायता राशि विधवा पेँशन, वर्ध जनों की पेंशन, निःसक्त पेंशन, असहाय बच्चो की पेंशन, किन्नर पेंशन, BPL कार्ड, बैंक सम्बंधित लोन व योजनाओ बारे, गरीब परिवारों के लिये मकान बनाने हेतु सहायता राशि, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग हेतु रोजगार सहायता राशि, भारतीय दंड सहिंता की धारा 326ख (1860 का 45) स्वेच्छा अम्ल फेंकना या प्रयत्न करना, पर सहायता राशि व अन्य, मोटर व्हीकल नियमो बारे, समाज मे किसी को सामाजिक आर्थिक बहिष्कार पर कानून बारे, बलात्संग, या सामूहिक बलात्संग, अंतरजातीय विवाह समरसता अंतरजातीय विवाह सगुन योजना, पंचायत प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री विवाह सगुन योजना, डॉ भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना, सिलाई प्रशिक्षण योजना, अनुसूचित जाति से सम्बंधित संस्थाओं व समितियो हेतु वितीय सहायता, डॉ बी. आर. अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना, अनुसूचित जाति के छात्रों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवर्ती योजना, अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवर्ती योजना, अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को विभीन्न उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं किं तैयारी हेतु आर्थिक सहायता, सफाई एवम जान जोखिम वाले व्यवसायों में लगे लोगो के बच्चो के लिये प्री-मैट्रिक छात्रवर्ती योजना, बच्चो के अधिकार सुरक्षा हेतु नियमो व अधिकारों बारे, वर्द्धजनो के अधिकार व सुरक्षा हेतु योजना, महिलाओ की सुरक्षा व अधिकारों बारे, निःसक्त गरीब परिवारों हेतु, घुमंतू परिवारों हेतु योजनाओ बारे, अल्पसंख्यक धर्म के लोगो के लिये, व गरीब परिवारों के बच्चो हेतु निजी स्कूलों में निषुल्क शिक्षा कक्षा पहली से 12 तक RTE एक्ट व नियम 134-ए के तहत निषुल्क शिक्षा योजना, सड़क सुरक्षा हेतु नियम, गांव समाज मे एकता भाईचारे हेतु विचार व्यक्त होंगे व, कार्यक्रम में ह्यूमना पुपिल टू पुपिल इंडिया संस्था की ओर से क्षेत्र अधिकारी श्री फूलचन्द एवं सामुदायिक सखी श्रीमती ममता देवी , पुष्पा देवी ग्राम डबना, विमला देवी बग्थला, कलावती देवी, सुमन देवी चांदावास, रजनेश , शीतल देवी सहबाजपुर खालसा, रेखा देवी, अनीता देवी रालिय्वास, कविता, पूनम बावल, ललिता देवी दमलाका ने प्रशिक्षण में भाग लिया
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति