ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : हजरस की ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग जिला प्रधान रमेश अहरोदिया की अध्यक्षता में हुई । जिसका संचालन पूर्व जिला प्रधान आरपी सिंह दहिया ने किया। आज की चर्चा में मुख्य रूप से नई शिक्षा नीति का विरोध, पदोन्नति मामले, सभी पदों पर एससी वर्ग का प्रतिनिधित्व पूरा करने बारे, निजीकरण का विरोध, सेवा अवधि में किए जाने वाले बदलाव का विरोध, रोस्टर प्रणाली, बैकलॉग आदि विषयों पर खुलकर चर्चा की गई। सभी साथियो ने विस्तार से इन मुद्दों पर अपने-2 विचार रखे । आज की मीटिंग बहुत ही सकारात्मक रही । जल्द ही राज्य कार्यकारिणी से इन सभी मामलों से सम्बंधित एक ड्राफ्ट तैयार करवा कर पूरे प्रदेश में इस बारे में एक जनआंदोलन किया जाएगा।
आज की बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रधान रमेश अहरोदिया, पूर्व जिला प्रधान आरपी सिंह दहिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी भूप सिंह भारती, प्रदेश सचिव होशियार सिंह बिहागरा,राज्य सलाहकार लक्ष्मीबाई लिसाना,जिला सचिव दयाराम मोरवाल ,जाटूसाना ब्लॉक प्रधान सुमेर सिंह, बावल ब्लॉक प्रधान ईश्वर सिंह नाहरवाल, पूर्व बावल ब्लॉक प्रधान रामनिवास गोठवाल, पूर्व जिला सचिव नरेंद्र मेहरा, पूर्व संगठन सचिव रणबीर खड़गवासिया, लक्ष्मण बलवारिया, आचार्य अजीत सिंह, सतबीर गोठवाल, तेजपाल रँगा, अशोक खिच्ची, नीरज आलड़िया, नरेन्द्र सिंह नाफ़रिया आदि काफी संख्या में साथी शामिल रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें