GoddaNews: आधार सीडिंग में लापरवाही बरतने वाले डिलरों पर कार्रवाई होगी



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा  सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झारखंड खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ग्रीन कार्ड एवं जिला आपूर्ति के अन्य योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्रमवार विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से ग्रीन कार्ड एवं आधार सिडिंग  के बारे में विचार विमर्श किया गया।  एसडीओ के द्वारा सभी प्रखंड आपूर्ति जिला गोड्डा को आधार सिडिंग  का कार्य जन वितरण प्रणाली विक्रेता से अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। जिन डीलरों के द्वारा आधार सीडिंग कार्य में लापरवाही बरती जा रही है तथा शत-प्रतिशत आधार  सिडिंग नहीं किए जा रहे हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए। समीक्षा के क्रम में महोदय के द्वारा जिला अंतर्गत प्रवासी मजदूरों को वन नेशन वन राशन कार्ड के निमित्त लाभान्वित करने  हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिले के सभी डिलरों  को निर्देश दिए गए कि जिनका  आधार सेटिंग 70 प्रतिशत से कम है उन्हें संबंधित विभाग के पदाधिकारी के द्वारा  शो काउज लेटर  दिए जाए  ताकि उनके विरुद्ध अग्रेत्तर  कार्रवाई की जा सके। महोदय के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए कि लक्ष्य के अनुरूप सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति के द्वारा कार्य संपन्न कराए जाएं ताकि ससमय  कार्य पूर्ण कराई जा सके।




Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें