ग्राम समाचार,बांका। आज दिनांक 23.11.2020 को जिला पदाधिकारी बांका की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेशम में जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं पांच प्रगतिशील मत्स्य किसानों के साथ बैठक की गई। इस बैठक में श्री रिपुसूदन सिंह,श्री कुंज बिहारी सिंह, दुर्गापूजा रजौन, श्री सुबोध चौधरी, मालती, रजौन एवं श्री चंदन चौधरी कौशलपुर, अमरपुर द्वारा भाग लिया गया। रजौन मत्स्य कृषकों द्वारा बताया गया कि अधिक उत्पादन के कारण पजेशियस (सीलन) मछली का बिक्री दर( थोक) ₹90 प्रति किलोग्राम हो गया है। इससे किसानों को फायदा नहीं होने की संभावना है।
मार्केट के लिए स्थान, परिवहन के गाड़ी, स्थानीय स्तर पर फीड मिल की स्थापना, वर्क प्लांट की स्थापना, ताकि मछली को बर्फ में पैक कर दूर भेजा जा सके आदि बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। जिला मत्स्य पदाधिकारी बांका को किसानों से वार्ता कर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें