ग्राम समाचार,बांका। कल दिनांक 24.11.2020 को मद्य निषेध के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला पदाधिकारी, बांका एवं पुलिस अधीक्षक ,बांका के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारीयों एवं मद्य निषेध बांका, अनुमंडल पदाधिकारी,बांका के साथ बैठक की गई। बैठक में मद्य निषेध का सख्ती से अनुपालन करने हेतु क्षेत्र/ थानावार उत्तरदायित्व के आलोक में कड़ी कार्यवाही की गई।
सभी तीन चेक पोस्ट पर प्रतिदिन जांच करने का निर्देश उत्पाद एवं पुलिस को दिया गया। चेक पोस्ट निरीक्षण के दौरान प्रतिनियुक्त जवानों की उपस्थिति, जांच किए गए वाहनों की संख्या, समय एवं सीसीटीवी कार्यरत रहने का प्रतिदिन का प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी, बांका को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सप्ताह में कम से कम एक दिन उत्पाद एवं पुलिस थाना का संयुक्त छापामारी करने का निर्देश दिया गया तथा वरीय पदाधिकारी अनुमंडल, पुलिस पदाधिकारी एवं अधीक्षक मद्य निषेध के वरीय स्तर पर संयुक्त छापामारी 15 दिनों में कम से कम एक बार करने का निर्देश दिया गया। देसी शराब एवं विदेशी शराब की बिक्री आदि का एरिया मैपिंग कर प्रत्येक ठिकानों पर छापामारी करने का निर्देश दिया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें