ग्राम समाचार,बांका। कल दिनांक 24.11.2020 को जिला पदाधिकारी, बांका की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेशम में समीक्षात्मक बैठक की गई। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत पिछले तीन-चार वर्षो में अपूर्ण योजनाओं को कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन से समन्वय स्थापित कर जिला योजना पदाधिकारी, बांका को अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया एवं जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र बांका रैंकिंग में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी बांका, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बांका, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता बांका, आदि उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें