Bhagalpur news:सम्मान समारोह आयोजित कर शिक्षक को दी विदाई
ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के गोराडीह प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बिशनपुर जीछो के प्रखंड शिक्षक परशुराम सिंह के सेवानिवृत्ति उपरांत सोमवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। परशुराम सिंह एख कर्मठ जुझारू और विज्ञान के विद्वान शिक्षक थे। उन्होंने 26 नवंबर 2007 को प्रखंड शिक्षक के रूप में सबसे पहले मध्य विद्यालय मुरहनहाट में अपना योगदान दिया। इनके इस विदाई के अवसर पर यहां के अभिभावक एवं बच्चे काफी दुःखी थे। यहां तक कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी दीपक सिंह ने भी इनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने इनके सभी कार्यों को बच्चों एवं शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के प्रखंड अध्यक्ष सह जिला सचिव वीर शिवाजी, कोषाध्यक्ष उदय कुमार भारती, उपाध्यक्ष हेमंत कुमार, नुरुल इस्लाम, मिथिलेश कुमार, प्रीतम कुमार, श्याम नंदन सिंह, ब्रजराज, प्रधानाध्यापक चितरंजन कुमार, वेद आनंद सिंह, उदय चौरसिया, निरंजन कुमार सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, संकुल समन्वयक पुरुषोत्तम कुमार, विनय कांत चौधरी, मंजू कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिका एवं बच्चे उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें