विजेता बनने के बाद जश्न मनाते लायंस क्लब श्रीरामपुर कोठी की टीम |
थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में पंचायत भवन के समीप रविवार को राजद जिला महासचिव जेपी यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन राजद के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव व सुल्तानगंज के जन संसद संयोजक अजीत कुमार ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया।
जिसमें श्रीरामपुर की इलेवन स्टार टीम को हराकर लायंस क्लब छोटी श्रीरामपुर कोठी की टीम विजेता घोषित किया गया। इस एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में छोटी श्रीरामपुर कोठी के लायंस क्लब ने श्रीरामपुर के इलेवन स्टार को 20-12 अंक से हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। वहीं श्रीरामपुर स्टार ने अकबरनगर सेवन स्टार 26-13 व इलेवन स्टार ने यंग स्टार को 25-20 अंकों से सेमीफाइनल में हराया।
प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भागीदारी की। दिन भर चले रोमांचक खेल में शाम चार बजे विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया गया। विजेता टीम को ट्राफी व मेडल जबकि उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गई।
टूर्नामेंट में बेस्ट रीडर व बेस्ट कैचर के रूप में लायंस क्लब श्रीरामपुर कोठी के खिलाड़ी राजीव कुमार को शील्ड प्रदान किया गया। इस दौरान राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, सुल्तानगंज जन संसद संयोजक अजीत कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मेराज, अकबरनगर पूर्व उप मुखिया रामप्रवेश यादव, डॉ जयशंकर प्रसाद, ललन, सकलदेव यादव, मीडिया प्रभारी मंजीत ठाकुर, रितिक, अमन, सौरव, रितेश सुमन आदि लोग मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें